रांची/ K. D. Rao भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में अपनी जान गंवा चुके ओरमांझी प्रखंड के जिराबर गांव निवासी अजय कुमार महतो के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. वहीं संवेदना प्रकट करते हुए युवक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पार्टी की ओर से एक लाख रुपए की सहायता राशि भी दी. साथ में प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू भी उपस्थित रहे.
मालूम हो कि उत्पाद विभाग में कांस्टेबल परीक्षा के दौड़ प्रतियोगिता में 12 अभ्यर्थी की मौत विभिन्न केन्द्र में हुई है. सरकार ने परीक्षा में संशोधन और खामियों को दूर करने के लिए तीन दिन के लिए दौड़ प्रतियोगिता स्थगित कर दिया है. दौड़ प्रतियोगिता में नियम को भी बदला जा रहा है. अब दौड़ परीक्षा से पहले हर अभ्यर्थी का मेडिकल जांच के साथ साथ फल इत्यादी अल्पाहार में दिया जायेगा. हर केन्द्र में डाक्टर की तैनाती और संसाधन उपलब्ध रहेंगे. सरकार ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि जिन- जिन अभ्यर्थी की मौत हुई है उनके आश्रित को राहत, सहायता किस किस रूप मे दिया जा सकता है इसका खाका तैयार करे जिससे सरकार उनकी धोषणा कर सके. हलांकि अबतक सरकार द्वारा किसी प्रकार की सहायता परिजन को नही दी गई है. चर्चा है कि उत्पाद कांस्टेबल दौड़ प्रतियोगिता परीक्षा में अधिकारियों ने नियम, कानून को नजर अंदाज कर सभी अभ्यर्थी से गर्मी उमस और बारिश के बीच दस किलोमीटर का चक्कर लगवा दिया. दौड़ में दर्जन से अधिक अभ्यर्थी मानसिक तनाव और गर्मी बारिश के कारण अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. वो विचलित हैं. मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के रांची वापसी के बाद ही समीक्षात्मक बैठक उपरान्त कुछ फैसला होने की सम्भावना है.