चांडिल: बुधवार को चांडिल पुनर्वास कार्यालय के समीप हुए हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही सांसद संजय सेठ ने फौरन मामले पर संज्ञान लेते हुए गम्भीर रूप से घायल हुए लोगों को जमशेदपुर के टीएमएच में मुफ्त ईलाज हेतु सरायकेला उपायुक्त से सम्पर्क कर जरूरी निर्देश दिया. साथ ही सभी घायलों के समुचित ईलाज हेतु भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी को अधिकृत करते हुए तत्काल टीएमएच भेजा. जहां कुलवंत सिंह बंटी बिना समय गंवाए टीएमएच पहुंचे और 4:38 बजे पहला घायल राकेश रंजन महतो व अन्य का ट्रीटमेंट शुरू कराया.
हालांकि बाद में अन्य घायलों को खुद एस्कॉर्ट कर आजसू नेता हरे लाल महतो टीएमएच पहुंचे, उसके बाद विधायक सविता महतो टीएमएच पहुंची और अस्पताल प्रबंधन से सभी घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. इससे पूर्व हरेलाल महतो ने सभी घायलों का चांडिल अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया जहां से गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को एमजीएम रेफर किया गया, मगर आजसू नेता ने घायलों को टीएमएच पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.