रामगढ़/ Anuj Kumar बड़ी खबर रामगढ़ से है. जहां गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि पतरातू थाना अंतर्गत भदानी नगर ओपी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुदी के सहायक शिक्षक आलम मुख्तार आलम पर चौथी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप पर ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
उधर घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. फिलहाल भदानी नगर ओपी पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने छेड़खानी की शिकायत अपने परिजनों से की थी. परिजन स्कूल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. घटना सही होने पर परिजनों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी. सूचना मिलते ही भदानी नगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है.