गम्हरिया (Bipin Varshney) मंगलवार को रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड प्लांट 3 व 4 में प्रबंधन और मान्यता प्राप्त रामकृष्णा फोर्जिंग्स कर्मचारी यूनियन के बीच ग्रेड रिविज़न तथा वार्षिक वेतन समझौता सम्पन्न हुआ। इसमें प्रति कर्मचारी कुल वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि करने तथा वार्षिक वेतन वृद्धि साढ़े तीन प्रतिशत करने पर सहमति बनी. समझौते के अनुसार कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 10, 702 रुपए तथा न्यूनतम 3258 रुपए बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा.
पांच वर्षों के लिए हुआ यह समझौता एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा. वार्षिक वृद्धि एवं ग्रेड रिविज़न का लाभ सभी कर्मचारियों के बैंक खाते में जुलाई माह के वेतन के साथ भेज दिया जाएगा. वार्ता में कंपनी के सीपीओ एसपी सेनापति, एचआर महाप्रबंधक भूपेंद्र कुमार लोधी, प्रशासनिक प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष आनंद कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष मिंटू कुमार, अखिलेश्वर दीक्षित, महामंत्री अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष देवाशीष बोस, कार्यकारिणी सदस्य शशांक षाड़ंगी, अनिल महतो, सुनील कुमार मोदी, पंकज कुमार समेत सभी सदस्य शामिल हुए.