राजनगर Rasbihari Mandal थाना अंतर्गत जोनबनी पंचायत के विश्रामपुर गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ में बासी हेम्ब्रम नामक 45 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटका मिला. इसकी सूचना राजनगर पुलिस को सुबह करीब 11 बजे मिली. जिसके बाद महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया और पंचनामा करने के बाद दोपहर करीब 3 बजे महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया.

घटना आत्महत्या है या कुछ और पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार विश्रामपुर गांव के बड़ा लताई हेम्ब्रम ने लगभग चार माह पहले बासी हेम्ब्रम के साथ शादी की थी. शादी के बाद परिवार में ठीक ही चल रहा था. बासी हेम्ब्रम मंगलवार को दोपहर के समय स्नान करने के लिए घर से निकली. शाम तक घर नहीं पहुंचने पर बड़ा लताई हेम्ब्रम ने अपनी पत्नी को काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. बुधवार सुबह गांव के लोगों ने नीम के पेड़ में महिला की लश को झुलते हुए देखा, इसके पश्चात स्थानीय थाना को सूचना दी.
