राजनगर/ Pitambar Soy प्रखंड क्षेत्र के एक मात्र मुस्लिम गांव शोभापुर में बुधवार को मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाया. इस मौक़े पर प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी, सीओ हरीशचंद्र मुंडा एवं थाना प्रभारी अमिश कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे. सभी ने मुस्लिम समुदाय को मोहर्रम को लेकर बधाई एवं शुभकामनायें दी.
इस दौरान गांव के अंदर ही मोहर्रम का झंडा जुलूस निकाला गया. सर्वप्रथम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और इमामबाड़ा से ईदगाह तक जुलूस निकाला. इस दौरान अंजुमन मुस्लिम कमेटी शोभापुर के सदर शेर मोहम्मद ने कहा कि मोहर्रम के महीने के 10 वें दिन हज़रत इमाम हुसैन ने अपने साथियों के साथ कर्बला के मैदान में अपनी शहादत दी थी. उनकी शहादत को याद करते हुए आज के दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला जाता है. इमाम हुसैन साहब ने एक समुदाय नहीं अपितु पूरी इंसानियत के लिए अपना सर कलम करवा दिया था. उन्होंने कभी जुल्म और अत्याचार के आगे सिर नहीं झुकाया और यही संदेश सभी लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि आज के दिन उनकी याद में मातम मनाया जाता है और दुआ की जाती है कि देश मे अमन और चेन कायम रहे. इस दौरान अंजुमन मुस्लिम कमेटी के शेख नुरूल साहब, मोहम्मद नजरूल, मोहम्मद अलीम, गुल मोहम्मद, जिकरूल हुसैन, मुस्ताहब हुसैन, मोहम्मद खालिक, इस्माईल आजाद, सब्बीर अंसारी, मोहम्मद रियाजउद्दीन, अब्दुल कादिर, मोहम्मद सेराज, शाहबाज आलम, सरफराज, अली हुसैन, मुराद अली, मोहम्मद जमील, फैसल, रेहान आदि उपस्थित थे.