राजनगर/ Pitambar Soy : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर कार हादसे में राजनगर बिजली विभाग के जेई बलराम हांसदा बाल बाल बचे. दुर्घटना में उनकी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. जानकारी के अनुसार शाम को आई तेज आंधी तूफान के कारण क्षेत्र में बिजली गुल हो गई थी. जिसे दुरुस्त करने के लिए कुजू व चालियाम क्षेत्र में मरम्मती का कार्य चल रहा था. जिसे देखने के लिए जेई बलराम हांसदा अपने ड्राइवर के साथ रात करीब दस बजे चाईबासा की ओर जा रहे थे.
राजनगर विद्युत उपकेंद्र से करीब एक किमी दूर मुरुमडीह पुल पार कर कुछ गज आगे मोड़ पर अचानक सरिया लदा ट्रेलर अन्य भारी वाहन को ओवरटेक करता हुआ तेज रफ्तार से आ गई जिससे कार और ट्रेलर में हल्की भिड़ंत होते हुए ट्रेलर बायां मुड़कर पुल के रेलिंग में टकराते हुए लटक गया. हालांकि जेई बलराम व उसका ड्राइवर और ट्रेलर चालक सभी सुरक्षित हैं.
वहीं कनीय अभियंता बलराम हांसदा ने बताया कि वुधवार को बारिश होने के बाद बिजली आपूर्ति कई जगह बाधित हुई थी. जिसे देखने के लिए चालियामा की ओर जा रहे थे. मुरुमडीह पुल जैसे ही पार किया समाने से आ रही ट्रेलर ने मेरे कार के अगले हिस्से में टक्कर मारा. अनियंत्रित ट्रेलर पुल की रेलिंग से टकराया.