राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- उड़ीसा मार्ग पर नेटो चौक के समीप ऑटो पलटने से एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ऑटो से यात्रियों को मुनीडीह गांव पहुंचाकर ऑटो चालक राजनगर की ओर लौट रहा था.

ऑटो में दो लोग सवार थे. जिसमें थाना क्षेत्र के खंडाडेरा के रहने वाले बोरजु सरदार को पैर और हाथ में चोट लगी. जिसका राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं ऑटो चला रहा दूसरा युवक बिल्कुल सुरक्षित है.
इधर दूसरी घटना में राजनगर- जुगसलाई मार्ग पर जुगसलाई की ओर जा रहे ऑटो को पीछे से 407 वाहन ने धक्का मारा जिससे ऑटो पलट गया.
इस हादसे में भी दो लोग घायल हो गए. जिसमें जुगसलाई के रहने वाले संजय पासवान और महाबीर यादव शामिल हैं. दोनों को 108 एम्बुलेंस से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
