राजनगर: राजनगर प्रखंड के रानीगंज गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रोहित महतो का चयन बाल कल्याण समिति सदस्य सरायकेला- खरसावां के रूप में हुआ है. रोहित महतो क्षेत्र के जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता हैं. रोहित इससे पहले विश्व सेवा परिषद से जुड़कर कई असहाय लोगों की मदद की है. राजनगर क्षेत्र में सड़क पर भटकते कई विक्षिप्तों को सरकारी मदद पहुंचा कर रिनपास भेजा है और ठीक कराया है. रास्ते पर भटकते कई विक्षिप्तों को लोग ऐसे ही नजरअंदाज कर देते हैं, मगर रोहित को जहां कहीं भी ऐसे लोग दिखते हैं, वे बिना स्वार्थ उनकी मदद करते हैं. सरकारी मुलाजिमों को लगातार पत्राचार करते रहते हैं और सरकारी मदद से उनकी व्यवस्था कराते हैं. कई सारे भटके लोगों को उनके घरों तक पहुंचा चुके हैं. उनकी सेवा भवना का राजनगर क्षेत्र में हर कोई कयल हैं. वह प्रतिदिन साइकिल में एक झोला टंगे हुए घर से अपने काम में निकल पड़ते हैं. जहां से भी किसी असहाय की मदद करने की सूचना मिलती है, चल देते हैं. प्रखण्ड से लेकर जिला अपने साइकिल से चक्कर काटते हैं. उनकी सेवा कार्यों को देकर ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार में पीएलवी के तौर पर उनकी नियुक्ति हुई. अब बाल कल्याण समिति के सदस्य पद पर उनका चयन हुआ है. रोहित महतो ने बताया, कि वे इस पद पर चयनित होने के लिए सरकार के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि वे किशोरों के न्याय एवं संरक्षण के लिए और अधिक मेहनत से काम करेंगे. ज्ञात हो कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से राज्य सरकार द्वारा अंगीकृत झारखंड किशोर न्याय (देख- रेख एवं संरक्षण) नियमावली-2017 के प्रावधान के अनुरूप चयन समिति की अनुशंसा पर राज्य के विभिन्न जिलों में रिक्त बाल कल्याण समिति पद पर सदस्यों का चयन औपबंधिक तौर पर तीन वर्षों के लिये किया गया है.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे
- saraikela-13th-round-counting सरायकेला: 13 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 19852 मतों से आगे
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे