राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के धुरीपदा पंचायत अंतर्गत दुबराजपुर में लगे 10 केवी का ड्राम विजली ट्रांसफार्मर का कॉइल बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली. वहीं बुधवार की सुबह ग्रामीणों की नजर खंभे पर पड़ी तो देख कर हैरान रह गए. ट्रांसफार्मर का डब्बा खम्बे पर ही लगा है, लेकिन अंदर से कॉइल गायब था. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना धुरीपदा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुमेश हो को दी. जिसके बाद मुखिया सुमेश हो ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एवं थाना प्रभारी के नाम आवेदन लिखकर चोरी होने की जानकारी दी.
मालूम हो कि ट्रांसफार्मर के कॉइल चोरी हो जाने से लगभग 25 से 30 परिवार के घरों में अंधेरा पसरा है.इसलिए दुबराज पुर में अतिशीघ्र 25 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की गई है और प्रशासन से अज्ञता चोरों पर अंकुश लगाने एवं उचित करवाई की मांग की है. बता दें कि एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है जब चोरों ने ड्राम वाला बिजली ट्रांसफार्मर की कोयल चोरी की घटना को अंजाम दिया है.इसी सप्ताह पाचरी कुटुंग गांव में भी 16 केवी का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोर गैंग ने पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर रखा है.
विज्ञापन
विज्ञापन