राजनगर: राजनगर प्रखंड क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. लोगों को 24 घंटे में मात्र 3- 4 चार घण्टे ही बिजली आपूर्ति हो रही है. वह भी लो वोल्टेज में उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही है. जबकि क्षेत्र में कोई आंधी बारिश भी नहीं हुई है.
जब से विद्युत मिस्त्री जितेन मंडल की हादसे में मौत हुई है. इसके बाद से ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुई है. आक्रोशित लोगों के दवाब में राजनगर में विद्युत संचालन कर रही कम्पनी जीईपीएल ने हादसे के बाद तीन पुराने बिजली मिस्त्रीयों को कार्य से हटा दिया है. जिसके बाद से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. लोगों का रात और दिन उमस भरी गर्मी में कट रही है. वहीं छात्र- छात्राओं को भी इससे बड़ी परेशानी हो रही है. अभी नवीं और ग्यारहवीं की परीक्षा चल रही है, परंतु बिजली की सुचारू आपूर्ति नहीं होने से बच्चे की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं कब तक निर्बाध रूप से लोगों को बिजली मिल पाएगी. कोई निश्चित नहीं है. लोगों में आक्रोश है कि विभाग के जेई को फोन लगाने पर भी लगता नहीं है और लगती है तो उठाते नहीं है. जिससे पता चले की बिजली में क्या खराबी है. सप्ताह भर से उपभोक्ताओं को बिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज की परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसमें फंखा कूलर भी नहीं चल पा रहे हैं.