राजनगर/ Rasbihari Mandal चम्पाई कैबिनेट की ओर से राजनगर को डिग्री महाविद्यालय की सौगात देने पर राजनगर प्रखण्ड के लोगों में खुशी का माहौल है. विशेषकर यहां के छात्र- छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है. यह बातें झारखण्ड युवा मोर्चा
सरायकेला- खरसावां के संगठन राकेश सतपथी ने कही.
उन्हीने कहा कि वर्षों से राजनगर के छात्र- छात्राओं की मांग थी, कि यहां डिग्री महाविद्यालय का स्थापना हो. माननीय मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने यहां के छात्र- छात्राओं को यह तोहफा भी दे दिया. इसके लिए मुख्यमंत्री वर्षों से प्रयासरत थे. कुछ कानूनी अड़चने थी जिसे दूर कर माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसे पूरा किया. यहां के छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए जमशेदपुर, चाईबासा या सरायकेला जाना पड़ता था, अब वे आसानी से घर से आना- जाना कर उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां के युवाओं और छात्र- छात्राओं के हित में लगातार अच्छे फैसले ले रही है जिसका हम स्वागत करते हैं.