राजनगर Report By Rasbihari Mandal सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रुंगटा स्टील प्लांट चालियामा की ओर राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुजू चौक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, विशिष्ट अतिथि के रूप में रुंगटा स्टील प्लांट चालियामा के एवीपी गिरीधारी बारीक, अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, यातायात निरीक्षक अजय कुमार उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट पहने एवं चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो शीट बेल्ट आवश्य पहनें. दूर जा रहे है या सामने ट्राफिक नियम का आवश्य पालन करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए, सावधानी हटी मतलब दुर्घटना घट सकती है. उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं एवं वाहन चलाते समय मोबाइल से बातें न करें. मोबाइल पर जरूरी बातें है तो वाहन को रूक कर बातें करें. उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन में दुर्घटना होने पर अधिकतर हेलमेट नहीं पहनने के कारण वाहन सवारों की मौत होती है.
यातायात निरीक्षक अजय कुमार ने कहा कि हेलमेट जांच से बचने के लिए नहीं है. हेलमेट आपकी सुरक्षा प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी वाहन जांच की जाती है तो वाहन चालक जांच स्थल पर हेलमेट पहनते हैं. जांच स्थल पार होते ही हेलमेट को टांग दिया जाता है.इस तरह की ग़लती न करें.
कार्यक्रम के बाद बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व उपप्रमुख विनय कुमार सिंहदेव, कटंगा मुखिया रानी हांसदा, कुजू पंचायत मुखिया पिंकी बारदा, राजु गिरी समेत कई ग्रामीण व रुंगटा स्टील प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे.