राजनगर (पीताम्बर सोय) प्रखंड क्षेत्र के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय बिक्रमपुर के छात्र- छात्राओं एवं प्रधानाध्यापिका सुनीता महतो ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को बिक्रमपुर गांव के सड़क और गलियों में पड़े कूड़ा- कचरा को साफ किया.
विज्ञापन
प्रधानाध्यापिका सुनीता महतो ने गांव के लोगों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में जानकारी दी. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए एक नया कैंपेन स्वच्छता ही सेवा लांच किया है. इसका उद्देश्य गांवो में स्वच्छता हेतु जन जागरूकता लाना है. गांवो के कूड़े- कचरे को श्रमदान के माध्यम से सफाई करना है.
सफाई रहने से शरीर स्वस्थ रहता है. तन और मन दोनों प्रसन्नचित्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी स्वच्छता को ही अपना सेवा मानते थे.
विज्ञापन