GAMHARIA सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के उज्जवलपुर स्थित तिरला बांध जिर्णोधार का शिलान्यास झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने गुरुवार को किया.
बता दें कि तिरला बांध का जिर्णोधार 54, 49, 400 रुपए की लागत से किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य खेतों में सिंचाई का पानी संपूर्ण रूप से उपलब्ध हो सके बताया गया. मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का सपना हर खेतों में पानी उपलब्ध कर सिंचाई की व्यवस्था सुदृढ़ कराना है. इसी उद्देश्य से तालाब जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. वहीं उज्ज्वलपुर के तिरला बांध जीर्णोद्धार कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दू महतो ,गुरु प्रसाद महतो, ग्राम प्रधान नागेश्वर महतो, लीपु महंती, बेनी माधव महतो, संतोष महतो, नागेंद्र महतो, नंदलाल महतो, सुदर्शन गोराई, वृंदावन महतो, राजीव महतो एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.