राजनगर/ Rasbihari Mandal प्रखंड के बड़ाकांकी, छोटाकांकी, कोलाबाड़िया, तेंतला, टिटीडीह, सिजुलता, हेंसल, मुरुमडीह आदि गांव में मंगलवार को धूमधाम से मां मंगला की पूजा- अर्चना की गई. इस दौरान हरिजन समाज के लोग बड़ाकांकी, गौड़ समाज के लोग छोटा कांकी, सिजुलता, तेंतला, गोप समाज के लोगो ने पाटा हेंसल में मां मंगला की पूजा- अर्चना की.

इस दौरान बाना पंचायत के महिलाओं ने बड़ाकांकी तालाब से पूजा- अर्चना कर कलश यात्रा निकाली. महिलाएं माथे पर कलश उठाकर नंगे पांव बड़ाकांकी के हरिजन टोला स्थित राजेश मुखी, सदा मुखी, कांग्रेस मुखी, पगली मुखी के पूजा स्थल पर पहुंची और कलश की स्थापना की. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रास्ते में छोटे- छोटे बच्चों को उल्टा लिटा दिया था. जहां कलश लेकर आ रही महिलाएं उन्हें लांघकर पार किया. मान्यता है कि कलश यात्रा के दौरान उसके रास्ते लेटे लोगों को लांघकर कर पार होने से उनके शरीर की बीमारियां ठीक हो जाती है तथा घर में सुख समृद्धि का माहौल बना रहता है. साथ ही सारे पाप- कष्ट दूर हो जाते हैं. पूजा समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं ने मां मंगला से सुख- समृद्धि की कामना की. इसमें मन्नत पूरी होने पर किसी ने बकरे की, तो किसी ने लाल मुर्गी और कबूतर बलि दी. इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं पूजा में शामिल हुईं. वही बड़ाकांकी गांव के समाजसेवी बीजू मंडल, राजू मंडल, विशाल मंडल, गणेश मंडल, कुंजबिहारी मंडल द्वारा श्रद्धालुओं के बीच चना- गुड़ और शरबत का वितरण किया गया. आपको बता दें कि चैत महीने के तीसरी मंगलवार को मां मंगला (ओशा पूजा) किया जाता है.
