राजनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरायकेला क्षेत्र के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक उमाशंकर सिंह ने शनिवार को राजनगर प्रखंड सह अंचल सभागार में निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं मुखिया व वार्ड प्रत्याशियों के साथ बैठक की.
बैठक में प्रेक्षक उमाशंकर सिंह ने प्रत्यशियों को चुनाव आदर्श आचार सहिंता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा दिये गए दिशा- निर्देशों का हर हाल में पालन करने को कहा. उन्होंने प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक स्थलों का प्रयोग नहीं किया जा सकता है.
प्रचार के दौरान प्रत्याशी एक दूसरे के निजी जिंदगी के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. चुनाव में वोटरों को प्रलोभन देकर वोट हासिल करना या बूथ तक लाने के लिए गाड़ी का प्रबंध करना भी चुनाव चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है. उन्होंने जानकारी देते बताया कि वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अधिकतम 14,000 रुपए व मुखिया पद के प्रत्याशी अधिकतम 85,000 रुपए व्यय कर सकते हैं, जो नामांकन से लेकर परिणाम घोषित होने की तिथि तक दिये गए पंजी में सही- सही खर्च का ब्यौरा अंकित करेंगे. प्रेक्षक उमाशंकर सिंह ने इस दौरान अपना संपर्क सूत्र साझा करते हुए आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने की बात कही.
इस मौके पर मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, वार्ड सदस्य निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डांगूर कोड़ाह, बीईईओ सुनील कुमार केशरी एवं अन्य उपस्थित रहे.