राजनगर/ Ravikant Gope हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग NH220 राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल के समीप शुक्रवार की रात्रि करीब 10:00 बजे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में सवार पति- पत्नि को ठोकर मार दी, जिसमे पति- पत्नी घायल अवस्था में करीब 15 मिनट तक सड़क पर ही पड़े रहे. वहीं उस मार्ग से गुजरते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान लोगों ने 108 एम्बुलेंस से सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया, लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नही हो पाई.
वहीं सूचना पाकर राजनगर पुलिस पहुँची तब तक स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को ईलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल भेज दिया. जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने पति- पत्नी को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों किसी शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. जब दुर्घटना घटी उस समय उस समय किसी ने नही देखा. चूंकि रात का वक्त था ज्यादातर रात्रि में भारी वाहनों का आवागमन होता है. घटना घटने के कुछ देर बाद राहगीरों ने स्कूटी के नीचे दबे घायल अवस्था मे पति को और उसकी पत्नी सड़क के पार झाड़ियों में देखा. मृतकों की पहचान एदल पंचायत के नाटय रुली गाँव के पूर्व वार्ड सदस्य अरुण महतो और उनकी पत्नी निर्मला महतो के रूप में हुई है. अरुण महतो कुछ वर्षों से हाता अपने परिवार के साथ रह रहा था. अरुण महतो का एक बेटा और एक बेटी है दोनो की शादी हो चुकी है.