राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर से बुरी खबर आ रही है. जहां सड़क दुर्घटना में मंत्री चम्पई सोरेन के करीबी और प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसा राजनगर ब्लॉक चौक के समीप हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मा मुर्मू मोटरसाइकिल पर सवार थे इसी दौरान हाइवा की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. उधर सूचना मिलते ही झामुमो नेताओं का राजनगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. धर्मा मुर्मू झामुमो के समर्पित कार्यकर्ता थे और मंत्री चम्पई सोरेन के विश्वासपात्रों में एक थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
