राजनगर/ Pitambar Soy आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने गुरुवार को राजनगर के गोविंदपुर में माझी पारगान हाउस निर्माण की आधारशीला रखी. विगत मई माह पूर्व इस योजना का मंत्री ने बगराईसाई में शिलान्यास किया था. परन्तु वहां आदिवासी निजी जमीन होने के चलते विभागीय स्वीकृति नहीं मिल पाई. जिस कारण जगह स्थल परिवर्तन करना पड़ा.
इस दौरान कई जाहरेस्थान सौंदर्यीकरण, उप उप स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं पीसीसी सड़क का भी शिलान्यास किया. मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि झारखंड ही नहीं पूरे भारतवर्ष में पहला सबसे वृहत और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आदिवासियों का माझी परगना हाउस की नींव आज गोविंदपुर में रखी गई. यह माझी परगना हाउस आदिवासियों की दशा और दिशा तय करेगा. यहां बैठकर आदिवासी समाज अपनी शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए बैठकर विचार विमर्श कर सकेंगे. यहां आदिवासी समाज के माझी, परगना, मुंडा, मानकियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी, जिसमें करीब दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही तमाम तरह की सुविधाएं रहेंगी. हेमंत सरकार आदिवासियों की संस्कृति और परम्पराओं को संरक्षित रखने के लिए हर गांव में भी माझी भवन, कला संस्कृति भवन, धुमकुड़िया भवन बन रहा है. आदिवासियों की तरह मूलवासियों के धार्मिक स्थल व जाहेरस्थान को सुरक्षित किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने अबुआ वीर दिशोम अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत वर्षों से वनों में रहने वाले लोगों को वन पट्टा देकर उनको मालिकाना हक सरकार देने जा रही है. फिर से आपकी योजना आपकी सरकर आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर लोगों को जन कल्याणकारी योजना से अच्छादित किया जाएगा. छात्रों, पेंशनरों, दिव्यांगों के लिए फ्री बस सेवा शुरू की जा रही है. झारखंड को अग्रणी राज्य में शुमार करने के लिए हमारी सरकार तेजी से विकास योजनाएं धरातल पर उतार रही हैं.
मंत्री ने भाजपा को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा का कभी भी आदिवासियों के साथ रिश्ता नहीं रहा, बल्कि उनका तो यहां की खनिज संपदाओं के साथ नाता रहा है. आज हेमंत सरकार यहां के आदिवासियों- मूलवासियों को उनका हक अधिकार दे रही है तो भाजपा बौखलाहट में अनर्गल अनाप- शनाप आरोप लगा रही है. इस दौरान लोगों को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र व झारखंड में किये जा रहे विकास कार्यों को दिखाया गया.
इस मौक़े पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सदस्य सुलेखा हांसदा, मालती देवगम, मुखिया राजो टुडू, प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, सूर्यमानी मारडी, डोबरो,देवगम, नेम्बू प्रधान, करमु पान, राकेश सतपती, सोमनाथ गोप, मिथुन कुम्भकार,
इन योजनाओं की रखी गईं आधारशीला
9 करोड़ का माझी परगना हॉउस
55 लाख के 7 उप स्वास्थ्य केंद्र भवन
सीताराम पुर डैम पर 40 लाख का फेबर ब्लॉक
जाहेरस्थान सुंदरीकरण
2 करोड़ 58 लाख 59 हजार -जाहेरस्थान
2 करोड़ 36 लाख 32 हजार -जाहेरस्थान
1 करोड़ 87 लाख 15 हजार -जाहेरस्थान
2 करोड़ 9 लाख 16 हजार -जाहेरस्थान
1 करोड़ 46 लाख -जाहेरस्थान
2 करोड़ 30 लाख -जाहेर स्थान