राजनगर: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजनगर की छात्रा राखी मार्डी ने इंटर आर्ट्स में 432 अंक प्राप्त कर प्रखंड प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
रखी मार्डी ने इंग्लिश में 90, हिंदी 86, हिस्ट्री 89, ज्योग्राफी में 81 पोलिटिकल साइंस में 86, सोशल साइंस में 83 अंक हासिल की है.
राखी मार्डी ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं अपने माता- पिता को दी है. वह आगे पढ़कर आईएस अफसर बनना चाहती है. बेटी की सफलता से पिता जयपाल सिंह मार्डी एवं माता सुलेखा मार्डी काफी खुश हैं. राखी मार्डी राजनगर प्रखंड के गोंडामारा गांव की रहने वाली है. राखी मार्डी की सफलता से विद्यालय के शिक्षिकाएं काफी खुश हैं. विद्यालय की वार्डन सरिता महतो ने राखी मार्डी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन