राजनगर Reprt By Rasbihari mandal सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत ईंचा गांव स्थित रघुनाथ महाप्रभु मंदिर को झारखंड कला सांस्कृतिक विभाग द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है. यह जानकारी ईचा राज परिवार के रोमी सिंह देव ने दी.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कर्नल डीके सिंह देव मंदिर को ले कर राष्ट्रीपति द्रोपती मुर्मू से भी मिले थे. आज उसी का नतीजा है कि सरकार द्वारा इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आदेश जारी किया गया है. यह मंदिर बन जाने से राजनगर क्षेत्र के आसपास चाईबासा के साथ सरायकेला जिला का भी नाम रोशन होगा. विदित हो कि मंदिर की स्थापना गंगा राम सिंह द्वारा 200 वर्ष पहले हुई थी.
मंदिर बनाने के लिए राजा गंगा राम सिंह ने अपने रेवन्यू का सारा पैसा लगा दी थी. मंदिर में रोज़ अन्न भोग लगता है जिसे हर रोज़ वितरण किया जाता है. यह मंदिर जब से बना है तब से परंपरा चल रही है. मंदिर में कोल्हान के विभिन्य क्षैत्र से लोग पूजा करने आते है.
मंदिर का निर्मल एक मुस्लिम कारीगर ख़ुदा बख्श ने किया था मंदिर का निर्माण सूर्ख़ी चूना और गुड़ से हुआ है. हर साल राम नौवीं में यहां मेला लगता है दूर- दराज से लोग यहां पूजा करने आते है. मंदिर में कोई कमिटी नहीं है सब खर्च राज परिवार द्वारा ही किया जाता है. मंदिर का रंग- रंगाई 1 वर्ष पूर्व ख़ास पेंटरों द्वारा करवाया गया है. जिन्होंने अयोध्या के श्री राम लला के मंदिर में रंगारोगन का कार्य ख़त्म किया है. राज परिवार के रोमी सिंहदेव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत सरकार, झारखंड सरकार एवं मंत्री दीपक बिरुआ के प्रति आभार व्यक्त किया है.
देखिये 3 जनवरी 2025 की Top 25 बड़ी खबरें