राजनगर (Pitambar Soy) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम के देखरेख में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में रजिस्ट्रेशन, एनसीडी, ओपीडी, आयुष ओपीडी, डेंटल ओपीडी, चाइल्ड हेल्थ, ब्लाइंडनेस, ईएनटी, एएनसी, केएमसी, मेन्टल हेल्थ, इम्यूनाइजेशन, टीबी, लेप्रोसी, परिवार नियोजन, आईयूसीडी, आभा कार्ड, हेल्थ कार्ड, योगा आदि कई बीमारियों के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. जहां मरीजों ने बीमारियों का उपचार, दवा, जांच और परामर्श प्राप्त किया.
शाम तक चली स्वास्थ्य मेला में दूर दराज से आए 500 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया. स्वास्थ्य मेला में जिले के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने स्वास्थ्य मेला का अवलोकन किया. उन्होंने खुद अपना सुगर टेस्ट कराया और डॉक्टरों एवं नर्सों को मरीजों को उचित इलाज एवं आवश्यक परामर्श देने का निर्देश दिया. उन्होंने बारी बारी से स्टालों का निरीक्षण किया.
video
सिविल सर्जन ने कहा कि पिछले 40 दिनों से अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल के वजह से ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई थी. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से सुचारू करने के लिए इस तरह का स्वास्थ्य मेला आयोजन करना आवश्यक था. ताकि सभी प्रकार का इलाज एक ही परिसर में सम्पन्न हो सके. साथ ही सौभाग्य की बात है कि सब सभी हड़ताली अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों के काम पर वापस लौट आने से जिले में अब स्वास्थ्य व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट रही है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार से निर्देश मिलेगा तो हर दो तीन माह में इस तरह का स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा. वहीं स्वास्थ्य मेला में तीनों जिला परिषद सदस्य मालती देवगम भाग(15), सुलेखा हांसदा(16), अमोदिनी महतो(भाग-17), प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उप प्रमुख सुमना देवी, सांसद प्रतिनिधि सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़, डोमन महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष शारदा देवी, सदस्य पप्पू राय, बादल टुडु, मुखिया राजो टुडु, स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम पंकज कुमार, डॉ. एसएम देमता, सिनीयर डॉक्टर मनोरमा सिद्देश, डॉ. पूजा बंछोर, विकास मोदक, ऊषा कुमारी सहित सभी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
बाईट
विजय कुमार (सीएस)