राजनगर/ Pitambar Soy युवा अगर ठान लें तो क्या नहीं कर सकते, कठिन रास्तों को भी आसान बना सकते हैं. जी हां कुछ ऐसा ही काम राजनगर के गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत खोकरो, बनकटी, पाखनाडीह व आसपास गांव के युवा समाजेवियों ने अजय गोप के नेतृत्व में कर दिखाया.
बता दें कि हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत पाखनाडीह पुलिया के ऊपर बने गड्डे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. आये दिन लोग यहां दुघर्टनाओं का शिकार होते हैं. परंतु इन गड्डों को भरने की किसी ने कोशिश नहीं की. लोगों को दुर्घटनाओं से बचाव के लिए युवा समाजसेवी अजय कुमार गोप ने एक अच्छी पहल करते हुए गांव के कुछ युवा साथियों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए पुलिया के ऊपर की सड़क के गड्डों को सीमेंट व गिट्टी से भरने का काम किया. ताकि आवागमन करने वालों को परेशानी ना हो और दुघर्टनाओं से भी बचा जा सके. हालांकि यह कार्य प्रशासन या फिर किसी राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधियों का होना चाहिए था. परंतु शायद उन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. इसलिए यह समस्या कई दिनों से बने रहने के बावजूद किसी ने कोई पहल नही की थी. लोगों ने अजय गोप और उनके साथियों की सराहना की. इस मोके पर शांति मंडल, दीपक महतो, त्रिदेव गोप,चंद्रमोहन महतो, दुबलेश महतो, सुजय गोप, गणेश लोहार, रोहित महतो शिवप्रसाद महतो, शंभू महतो, सागर महतो आदि लोग उपस्थित थे.