राजनगर/ Rasbihari Mandal प्रखंड के मुड़ियापारा में 50 वर्षीय तरुण मोदक पिछले 4 महीनों से हृदय रोग से ग्रसित हैं. वे पेशे से किसान है. हृदय रोग से ग्रसित होने के बाद काम करने में भी असमर्थ है. निजी अस्पतालों में ईलाज करवाने से पता चला उन्हें हृदय संबंधित गंभीर बीमारी है. वहीं आर्थिक तंगी के कारण दिल का ऑपरेशन करवाने के लिए तरुण मोदक और उनका परिवार असमर्थ है.


वहीं उनकी पत्नी ने मीडिया के माध्यम से अपने पति का ईलाज करवाने के लिए सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
बतादें कि तरुण मोदक के परिवार में उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चे है. परिवार का पालन- पोषण करने वाला एक मात्र तरुण मोदक ही है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, जिस कारण पिछले चार महीने से अपने हृदय रोग का ईलाज करवाने के लिए जो भी बचीखुची राशि थी, वह भी खत्म हो गई और चार महीने से कोई आमदनी भी नही हुई, जिससे आज उनका परिवार काफी तकलीफ में जीवन गुजर- बसर कर रहा है. ऐसे में एक गरीब बीमार परिवार बिना पैसे के कैसे अपने पति के दिल का ऑपरेशन कराए. इसी को लेकर उनकी पत्नी और बच्चे दिन रात चिंतित है.
