राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड सह अंचल मुख्यालय राजनगर में पहली बार दीदी कैंटीन खोला गया. बुधवार को इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह और अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. दीदी कैंटीन का संचालन जेएसएलपीएस से जुड़ी आजीविका सखी मंडल राजनगर की आरती उरांव एवं प्यारी उरांव द्वारा करेंगी.
बीडीओ और सीओ ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय के अंदर ही अब दीदी कैंटीन की सुविधा हो जाने से ब्लॉक व अंचलकर्मियों को लंच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे समय की काफी बचत भी होगी. साथ ही चाय-नाश्ता व भोजन के लिए मुख्यालय आने वाले जनता को परेशानी नहीं होगी.
काम के लिए आने वाले लोगों को मिलेगा लाभ
गौरतलब हो कि दीदी कैंटीन में चाय, नाश्ता व भोजन की उत्तम व्यवस्था रहेगी. लोगों को किफायती दामों में भोजन मिलेगी. यह सुविधा सिर्फ अंचल, ब्लॉक कर्मचारी अथवा मुख्यालय काम से आने वाले जनता के लिए की गई है.
ये थे मौजूद
उद्धघाटन के मौके पर पीएम आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सावन सोय, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, जेएसएलपीएस ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मेनुका महतो आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur