राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखण्ड क्षेत्र में पिछले एक महीने से से अलग- अलग गांवों में फैले डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. डायरिया पीड़ितों का अस्पताल में भर्ती होने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रखंड क्षेत्र के चंवराडीह में 12 दिसम्बर को एक डायरिया पीड़ित 90 वर्षीय नाथो मुर्मू की मौत हो गई. उसे 8 दिसम्बर को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.
उसकी गम्भीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एमजीएम रेफर किया था. जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. इधर एक सप्ताह के अंदर डायरिया से यह प्रखंड क्षेत्र में दूसरी मौत है. इससे पूर्व गत 5 दिसम्बर को टाँगरानी में भगतु महतो (60 वर्ष) की डायरिया से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हुई थी. अस्पताल के डॉक्टर एसएम देमता ने बताया, कि फिलहाल अस्पताल में 18 मरीज डायरिया के भर्ती हुए हैं. चंवराडीह, बाना-टू, गोविन्दपुर, सरगछीड़ा, ईचामाडा आदि गांवों में डायरिया के प्रकोप से लोग पीड़ित हैं. डॉ. एमएम देमता ने बताया कि पानी के इंफेक्शन से डायरिया फैलने की संभावना है. चंवराडीह में कैंप लगाकर 49 लोगों को दवा दी गई थी. जांच के लिए सैंपल जांच को भेजा गया है. पानी के इंफेक्शन से या तो कोल्ड डायरिया भी हो सकता है.
गर्म पानी का सेवन करें बासी भात खाने से परहेज करें : एमओआईसी जगन्नाथ हेम्ब्रम
सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जगन्नाथ हेम्ब्रम ने लोगों से बासी भात खाने से परहेज करने एवं गर्म पानी ही पीने को कहा है. डॉक्टर हेम्ब्रम ने कहा, कि चंवराडीह में दो दिन तक मेडिकल कैंप लगाया गया था. लोगों को दवाएं दी जा रही थी. बाना व टंगरानी में भी घर- घर जाकर मरीजों का चेकअप किया जा रहा है. जिन गांवों में डायरिया फैला है, वहां लगातार मेडिकल टीम जा रही है और मोनिटरिंग की जा रही है. पानी का सैंपल लिया जा रहा है. ब्लीचिंग पॉउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है. डायरिया के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव प्रयास कर रही है. जो भी सन्दिग्ध मरीज मिल रहे हैं, अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
इन गांव के लोग डायरिया से पीड़ित लोग
चंवराडीह के विराम टुडू (80), कन्हैया टुडू (55), भीम मुर्मू (17), कापरा मुर्मू (18), बासो मुर्मू (90), बसंती गोप (50) तथा सानो मुर्मू (8), गोविन्दपुर से श्याम मुर्मू (42), पिथो मुर्मू (12), ईचामाडा एवं सरगछिड़ा से एक- एक मरीज भर्ती हैं.