राजनगर Pitambar Soy प्रखंड क्षेत्र के सोसोमली गांव में डायरिया से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि सोसोमली के बलदेव मुखी 25 को पिछले 10 जुलाई रविवार की रात 12:00 बजे रात से उल्टी और दस्त हो रही थी. मृतक के बड़े भाई बासुदेव मुखी ने बताया कि बलदेव को दो दिनों से उल्टी- दस्त हो रहा था. स्थानीय डॉक्टर से घर में ही इलाज चल रहा था. मगर उल्टी दस्त नहीं रुकी.
मंगलवार की तड़के 4:00 बजे घर में ही बलदेव उर्फ शुरू मुखी की मौत हो गई. इससे परिजनों में डर का माहौल है. लोगों ने बताया कि अगल बगल के दो चार लोग भी डायरिया से पीड़ित हैं. कुछ ने अस्पताल में इलाज भी कराया है. इधर राजनगर सीएचसी को सूचना दी गई.
परिजन
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम के निर्देश पर मेडिकल टीम को भेजा गया तथा लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इधर मेडिकल टीम पता लगा रही है कि बलदेव मुखी की मौत डायरिया से हुई है या किसी और बीमारी से जहां तक ग्रामीणों की माने तो बलदेव मुखी को दो दिनों उल्टी और दस्त हो रही थी. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. इधर प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने डायरिया से सोसोमली में युवक की मौत पर दुःख व्यक्त किया और स्वास्थ्य विभाग को सोसोमली में मेडिकल कैंप लगाकर पीड़ितों की उचित इलाज करने का निर्देश दिया है.
प्रभांशु महतो उप मुखिया