राजनगर (Pitambar Soy) जमशेदपुर के पूर्व सांसद और त्रिपुरा कांग्रेस के प्रभारी डॉ. अजय कुमार के ऊपर त्रिपुरा में भाजपाई गुंडों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में शनिवार को राजनगर मुख्य बाजार स्थित सिदो कान्हु चौक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम एवं युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश मुन्दुईया के नेतृत्व में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह का पुतला दहन किया गया.
मौके पर जिला अध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम ने कहा कि जमशेदपुर के पूर्व सांसद और त्रिपुरा कांग्रेस प्रभारी डॉ अजय कुमार के उपर मोटरसाइकिल रैली के दौरान त्रिपुरा सरकार के मंत्री सुशांत चौधरी के उपस्थिति में हमला होना कायरता का परिचायक है. सरायकेला खरसवां जिला कांग्रेस कमेटी इसकी घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार के भय से भारतीय जनता पार्टी गुंडों का सहारा लेकर कांग्रेस के प्रभारी समेत पार्टी के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को डराने धमकाने एवं भयभीत करने का प्रयास कर रही है. यह कभी सफल होने वाला नहीं है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश मुन्दुईया, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़, प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुशील सुंडी, डोमन महतो, प्रकाश महतो, पप्पू राय, रुईदास चाकी, सुपाई जारिका, राजाराम सरदार, वसुदेव प्रधान, घासीराम गौड़, श्यामा पदो त्रिपाठी, सुदायनो प्रधान, दिवाकर दास, तुराम हेम्ब्रम, सोनाराम हेम्ब्रम, राजेश हेम्ब्रम, सागर हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.