राजनगर: बीते सोमवार को गंजिया बराज के संवेदक एजेंसी साउथ ईस्ट कंस्ट्रक्शन के टैंकर की चपेट में आकर सोसोमोली निवासी यादव महतो उर्फ पिल्टू की मौत मामले में बुधवार को हुए वार्ता में मृतक की पत्नी फूलकुमारी देवी को छः लाख एकमुश्त और परिवार के भरण- पोषण के लिए प्रतिमाह 8 हज़ार रुपये देने पर सहमति बनी. इसके अलावा इंश्योरेंस का पैसा दिलाने में सहयोग का भरोसा दिलाया गया जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.
मालूम हो कि घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा कंपनी से मुआवज़ा की मांग की गई थी. मुआवज़ा के रूप में कंपनी द्वारा 13 जनवरी को 50 हज़ार रुपए और 14 जनवरी को 1 लाख रुपए प्रदान दिया गया था, मगर परिजनों ने मानने से इंकार कर दिया था. वहीं शव का अंतिम संस्कार भी करने से इंकार कर दिया था. उसके बाद बुधवार को कंपनी के प्रतिनिधि जगदीश महतो और मृतक परिवार के साथ वार्ता हुई. इस वार्ता में ग्राम प्रधान शैलेंद्र महतो, मुखिया रासमणि हंसदा, जिला परिषद प्रतिनिधि शशि भूषण महतो, उप मुखिया प्रभांशु महतो, जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी, रोहित महतो, संजय महतो, सुजय प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.