राजनगर/ Pitambar Soy चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में अब उनके बेटों ने कमान संभालना शुरू कर दिया है. रविवार को चंपाई के सबसे बड़े पुत्र सिमल सोरेन उर्फ़ वकील तथा छोटे बेटे बबलू सोरेन ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान राजनगर पार्टी ऑफिस में उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं से मुलाक़ात की. कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र का हाल चाल जाना. दोनों ने कार्यकर्त्ताओं से कहा जनता को ऐसा एहसास न होनें दें कि सीएम बन जाने के बाद चंपाई सोरेन हमलोगों से दूर हो गए हैं. शायद पहले की तरह उतनी सरलता व सजगता के साथ जनता से सीधे न मिल पाएं, लेकिन क्षेत्र की जनता को वे अपने दिल में बसा कर रखते हैं. दिन रात उनको अपने क्षेत्र की जनता की फिक्र रहती है. पुत्रद्वय ने कहा कि क्षेत्र में पिता की गैर मौजूदगी खलने नहीं देंगे. जिस तरह से चंपाई सोरेन अपने क्षेत्र की जनता के दुःख सुख में दिन रात खड़े रहते हैं. उसी तरह जनता की दुःख तकलीफों के साथ हम खड़े रहेंगे. चंपाई सोरेन जनता से कभी दूर रहना नहीं चाहते हैं, परंतु राज्य का बहुत बड़ा दायित्व उनके कंधे पर है. पुरे राज्य की जनता की सेवा में वे लगे रहते हैं. इसलिए अपने विधानसभा क्षेत्र में ही बराबर रह पाना उनके लिए संभाव नहीं है. हालांकि समय-समय पर वे आते रहेंगे. सभी कार्यकर्ता उनके निर्देशों का पालन करें. इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा, महिला नेत्री मालती देवगम, कापरा हांसदा, करमुचरण पान, डोबरो देवगम, सामुराम टुडू, श्याम टुडू, सागेन टुडू, दिकू हेम्बरम, ब्रजेश कुंटिया, रीना आदित्य सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.