राजनगर/ Pitambar Soy : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि सनद आचार्य ने शुक्रवार को राजनगर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उनके साथ राजनगर प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा भी थे. सनद ने सीओ सह प्रभारी बीडीओ हरीश चंद्र मुंडा से प्रखंड में चल रही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों को सख्ती पालन करने को कहा. सनद ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में निरीक्षण कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने राज्य में म्यूटेशन के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का अधिकारीयों को निर्देश दिया है. सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं जनता तक सीधे पहुंच रही है या नहीं हमलोग इसकी पड़ताल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन काफी अनुभवी हैं. वह गरीब गुरबों की आवश्यकताओं को भली भांति समझते हैं. इसलिए उनकी सोच है कि समय काम है, काम में तेजी लाना है. सनद ने यह भी हिदायत दी कि यदि कोई अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही या सुस्ती दिखती है, तो उन पर कार्रवाई भी की कराई जाएगी. वे राजनगर में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों से संतुष्ट दिखे.