राजनगर (Rasbihari Mandal) सरायकेला- खंरसंवा जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत गेंगेरूली पंचायत के चांवरबांधा ग्राम के निवासियों ने गांव में हो रहे अवैध खनन रोकने के लिए जिला खनन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आदिवासी कल्याण मंत्री, उपायुक्त एवं राजनगर थाना प्रभारी को भी दी गई है.
इसमें बताया गया है ग्राम के हल्का संख्या 10, मौजा- चांवरबांधा, खाता संख्या-51, प्लॉट नं- 436, रकवा- 1.27 एकड़ एवं प्लॉट नं-444/ 765, रकवा- 2.67 डिसमिल, इन दोनों ज़मीनों पर पत्थर की खुदाई के पश्चात बेतरतीब तरीके से मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया है. इस वजह से बारिश के मौसम में मवेशियों के धंसकर फंस जाने का खतरा बना रहता है.
वहीं वर्तमान में प्लॉट नं- 19, रकवा-1 एकड़ में ब्लास्टिंग द्वारा पत्थर तोड़ कर खनन किया जा रहा है, जिसके कारण आसपास के घरों की दीवारों पर दरारें आ रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो वर्षों से लगातार पोकलेन और हाइवा द्वारा पत्थर की अवैध खनन और ढुलाई की जा रही है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अन्यथा की स्थिति में ग्रामीणों ने वृहत आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से केदार महतो, रविकांत माझी, जगदीश महतो, दीपक महतो, डॉक्टर महतो, पलटन माझी, मोहन मुर्मू, बुधु माझी, गम्हा माझी, सुरेश मुर्मू आदि मौजूद थे.