राजनगर/ Pitamber Soy: राजनगर थाना क्षेत्र के सिजुलता में भाड़े के मकान पर एक किशोर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृत किशोर का नाम सुंदर भारती(16) है. घटना के समय पूरा परिवार बनकाटी गांव के एक ओझा के घर पूजा करने गए था. ज़ब परिवार सुबह करीब 5 बजे लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफ़ी देर तक आवाज देने पर भी सुंदर ने अंदर से कोई जवाब नहीं दिया, तो दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे. अंदर का दृश्य देखकर परिवार का होश उड़ गया. बेटा सुंदर भारती फंखे से लटकता हुआ मिला.
जानकारी के अनुसार सुंदर का परिवार मूल रूप से बिहार के गया जिला के कोठी थाना अंतर्गत लोहधी गांव का रहने वाला है. सुंदर के पिता इंद्रदेव भूईंया एवं उसका परिवार काफ़ी वर्षो से सिजुलता में भाड़े के मकान पर रहते हैं. इन्द्रेदव वाहनों के टायर रिपेरिंग का काम करते हैं. रविवार की रात इन्द्रेवव भूईंया बनकाटी गांव में ओझा रामा मंडल के घर मन्नत चढ़ाने गए थे. सभी रातभर पूजा में रहे. घर में बेटा सुंदर भारती अकेला था. सुबह ज़ब घर लौटे तो बेटा घर के अंदर फंखे से लटक रहे थे. पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं है.