राजनगर: सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत भवन में रविवार को युवा मिलन समिति की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 85 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्त संग्रह एमजीएम ब्लड बैंक साकची द्वारा किया गया. रक्तदान के प्रति महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया. महिलाओं ने भी अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए बढ़चढ़ कर रक्तदान किया. वहीं युवा मिलन समिति के सचिव शशिभूषण महतो ने बताया, कि यह चौथा रक्तदान शिविर है. हम प्रतिवर्ष इसी प्रकार फरवरी महीने में इस शिविर का आयोजन करते हैं. इस शिविर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी एक परिवार के सभी सदस्यों ने रक्तदान किया.


विज्ञापन

विज्ञापन