राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड सभागार में गुरुवार को बैंकर समिति की बैठक अंचलाधिकारी धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में मुख्य रूप से नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर, एलडीएम एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा, कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है सभी योग्य किसानों को किसान सम्मान निधि योजना तथा केसीसी ऋण योजना से जोड़ा जाए. बैंक इसमें ततपरता दिखाएं और अधिक से अधिक किसानों को लाभ प्रदान करें. वहीं बैठक में इन दोनों योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई. जिसमें कई बैंकर्स ने अपने साथ अपडेट रिपोर्ट नहीं रखा था. साथ ही कृषि विभाग की भी संबंधित अपडेट नहीं होने से इसकी समीक्षा नहीं हो पाई. सभी को अगली बैठक में अपडेट रिपोर्ट के साथ रहने का निर्देश दिया गया. केसीसी से संबंधित लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने तथा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बैंककर्मी को उपस्थित रहने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी धनंजय कुमार, नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर, एलडीएम एवं सहयोगी महिला समिती के सचिव जवाहार महतो, बीपीओ मनोज कुमार तियु, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, जगबंधु महतो, नेपाल महतो आदि उपस्थित थे.
