राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड में अब तक अधिकांश किसानों के खाते में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की राशि नहीं आयी है. 29 दिसम्बर को सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने के अवसर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बटन दबाकर प्रत्येक किसान परिवार को 35 सौ रुपये राशि भेजने का विधिवत उद्धघाटन किया था, परंतु राजनगर प्रखंड के अधिकांश किसानों के खाते में अभी तक राशि नहीं आयी है. जिसको लेकर किसानों में चर्चा का माहौल है.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष भरत महाकुड़ ने कहा कि सरकार ने तामझाम के साथ किसानों के खाते में पैसे भेजने की बात कही थी. लेकिन छह दिन बाद भी किसी किसान के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है. साथ ही उन्होंने कहा कि खतियान, मालगुजारी रसीद, आधार, पासबुक सहित सारा जरूरी कागजात ऑनलाइन अपलोड किया गया है, वावजूद किसानों से हार्ड कॉपी जमा करने को कहा जा रहा है. किसानों को इसकी जानकारी ही नहीं कि ऑनलाइन के बाद भी हार्ड कॉपी जमा करना होगा. ऐसे कई किसान अभी तक हार्ड कॉपी भी जमा नहीं किये हैं. भरत महाकुड़ ने कहा कि अंचल स्तर से लापरवाही की जा रही है. जानबूझ कर किसानों को परेशान किया जा रहा है.