राजनगर/ Rasbihari Mandal लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. जहां गुरुवार को दो बार राजनगर प्रखंड के पूर्वी मंडल अध्यक्ष भीमसेन मंडल के बड़े भाई बृहस्पति मंडल ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की मौजूदगी में बृहस्पति मंडल ने झामुमो का दामन थामा. उनके साथ झामुमो में शामिल होने वालों में जितेंद्र मंडल, पूर्णचन्द्र मंडल, माणिक प्रधान, पिंटू राउत, दुर्बिक राउत सहित अन्य मौजूद रहे. बता दें कि बृहस्पति मंडल की पत्नी बाना पंचायत की पूर्व पंचायत समिति सदस्य रह चुकी है.
आपको बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राजनगर हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने और संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. साथ ही झारखंडी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से जोबा माझी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव के बाद सरकार झारखंड में बिजली बिल माफी की योजना लाने जा रही है. उन्होंने इंडिया के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए बीजेपी के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाया. इसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी जोबा माझी, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य, अमृत महतो, गोपाल महतो, गणेश चौधरी आदि मौजूद रहे.