राजनगर Pitambar Soy सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के तुमुंग पंचायत अंतर्गत चालियामा गांव के दस वर्षीय बिट्टू खंडवाल की हत्या कर शव फेंकने की आशंका आखिरकार सही साबित हुई. पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस हत्या के आरोपी एवं लाश को ठिकाने लगाने में मदद करने वालों को दबोच चुकी है. उनसे घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है. हत्या में प्रयुक्त पक्के सबूतों को पुलिस जुटाने में लगी है, ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके. इसलिए पुलिस कोई जल्दबाजी नहीं कर रही. सम्भवतः कल मीडिया के समक्ष आरोपियों को प्रस्तुत कर थाना प्रभारी चंदन यादव घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे.
ज्ञात हो कि बीते 11 जुलाई को राजनगर थाना क्षेत्र के तुमुंग पंचायत अंतर्गत चालियामा गांव के स्वपन खंडवाल के 10 वर्षीय पुत्र बिट्टू खंडवाल लगभग अपराह्न 2 बजे घर से निकला और अचानक ही लापता हो गया. फिर दो दिनों तक उसका कोई अता पता नहीं चल पाया. जिसके बाद 13 तारीख को ग्रामीणों की गांव में बैठक हुई. जिसमें लापता बिट्टू की खोजबीन करने की बात हुई और एक गुमशुदगी का रिपोर्ट भी थाना में दर्ज किया गया. लेकिन उसी दिन वुधवार शाम को गांव से कुछ दूर चट्टानीकोचा में पत्थर और झाड़ियों के बीच बिट्टू का शव मिला. बिट्टू का पैंट उतरा हुआ था. जिससे उसके साथ यौननाचार होने की संभावना जताई जा रही है. शव से बदबू आ रही थी. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हर कोई बिट्टू का शव देख कर सकते में था, आखिर एक दस वर्षीय बच्चे के साथ किसने इस तरह का जघन्य अपराध किया है. ग्रामीणों को पूर्ण विश्वाश था, कि कहीं न कहीं बिट्टू की हत्या कर शव को फेंका गया है. लेकिन हत्या के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.
विज्ञापन
विज्ञापन