राजनगर Pitambar Soy इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक ईद- उल- अजहा यानी बकरीद रविवार को धूमधाम से मनाई जा रही है. राजनगर प्रखंड के एकमात्र मुस्लिम बहुल गांव शोभापुर में धूम धाम से बकरीद मनाई जा रही है. सुबह 6:30 बजे ईदगाह में मौलाना की अगुवाई में ग्रामीणों ने बकरीद की नमाज अदा की और अल्लाहताला से अमन चैन की दुआ मांगी.
अंजुमन मुस्लिम कमेटी शोभापुर के नाईब सदर शेरे मोहम्मद ने कहा कि बकरीद त्याग और कुर्बानी का त्यौहार है. अल्लाह के हुक्म पर अपनी सबसे प्यारी चीज को अल्लाह को कुर्बान कर देने की परंपरा है. मुसलमान इसे ईद- उल- फितर के बाद सबसे बड़े त्यौहार के रूप में मनाते हैं और एक दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं.
विज्ञापन
इस पवित्र त्योहार को सब धूमधाम से मनाते हैं. विगत दो साल कोरोनाके कारण से पर्व फीकी पड़ गई थी, परंतु इस बार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शोभापुर में नमाज अदायगी के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई.
विज्ञापन