राजनगर/ Pitambar Soy आदिवासी दिशोम जाहेरगढ़ समिति ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजनगर के श्यामनगर स्थित जाहेरगढ़ में दिशोम बाहा बोंगा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जाहेरगढ़ में पारंपरिक विधि- विधान से नायके विशु हेंब्रम ने ईष्ट देवी देवता जाहेर आयो, लिटा को, गोसाईं , मोणे को, तुरुई को, माझी हाड़ाम को साल(सखुआ) के फूल से पूज कर सुख शांति की कामना की.
इस मौक़े पर श्रद्धालुओं को सोड़े(खिचड़ी प्रसाद ) का वितरण किया गया. महिला पुरुषों ने दिशोम जाहेरगढ़ में मत्था टेका. श्रद्धालुओं को नायके बाबा विशु हेंब्रम ने सखुआ के फूल का वितरण किया. महिलाओं ने बालों के जुड़े में और पुरुषों ने दोनों कानों में फूल लगाया.
इस अवसर पर पर सिंहभूम लोकसभा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा भी शरीक हुईं. आदिवासी पारंपरिक परिधान पहनकर उन्होंने जाहेरगढ़ में मत्था टेक जाहेर आयो से आशीर्वाद लिया. नायके ने उन्हें साल का फूल प्रदान किया और महिलाओं के साथ जमकर बाहा नृत्य किय. इससे पहले भाजपा जिला महामंत्री सोमनाथ सोरेन एवं चामी मुर्मू ने बुके और माला पहनाकर गीता कोड़ा का स्वागत किया.
इस मौक़े पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि बाहा बोंगा आदिवासी समाज का महान पर्व है. इसके माध्यम से जनजातीय समाज प्रकृति में होने वाले परिवर्तन को उत्सव के रूप में मानते हैं. इस समय नए फूल, नए फल, नए पत्तों का आगमन होता है. जिसे जनजातीय समाज सहर्ष स्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि प्रकृति का सम्मान ही बाहा बोंगा की आराधना है. बाहा बोंगा में झारखंड एवं उड़ीसा से कई नृत्य दल शामिल हुए. इसमे झारखंड, उड़ीसा एवं आसपास के हजारों आदिवासी समाज के महिला पुरुष पहुंचे थे. उन्होंने बाह बोंगा का लुफ्त उठाया. नायजे बाबा को उनके जाहेरगढ़ से उनके आवास तक नृत्य करते हुए पहुंचाया गया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थित बनी रही. थाना प्रभारी अमिश कुमार दलबल के साथ सुरक्षा में तैनात रहे. ट्रैफ़िक को मैनेज करते हुए नायके बाबा को आवास तक पहुंचाने में पुलिस बल मुस्तैद रही.
गौरतलब हो कि राजनगर दिशोम जाहेरगढ़ में हर साल बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों का जुटान होता है. इस मौके पर आदिवासी दिशोम जाहेरगढ़ समिति के संरक्षक सह नायके बाबा विशु हेम्ब्रम, अध्यक्ष बीजू बास्के , उपाध्यक्ष सुखलाल मुर्मू , धानु टुडू , कारन बास्के, महासचिव मुनिराम हेम्ब्रम , सचिव शिशुराम टुडू , रामचंद्र टुडू , कोषाध्यक्ष चांदू टुडू ,सीताराम हांसदा, भक्तु मार्डी, पद्मश्री चामी मुर्मू , सोमनाथ सोरेन, सदस्य रमेश हांसदा , मेघराय मार्डी , समाजसेवी मोतीलाल गौड़ एवं ग्रामीण उपस्थित थे.