राजनगर (Pitambar Soy) रविवार को राजनगर प्रखंड के किसान भवन में झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीता बिरुआ, विशिष्ट अतिथि पश्चिमी सिंहभूम जिला कोषाध्यक्ष कांता गुड़िया, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला सावैयां, हर्षमती पूर्ति, कमलेशर महतो एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष सम्मिलित हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनीता बिरुआ ने कहा कि सरकार से हमने कई बार भेंट वार्ता कर अपनी मांगों से अवगत कराया. अपने हक और अधिकार के लिए लगातार आंदोलन करते आए हैं, परंतु अभी तक सरकार से हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. सरकार ने अक्टूबर- नवंबर तक का समय दिया है. यदि समय बीतने के बावजूद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हमें फिर से रणनीति बनाकर जोरदार तरीके से आंदोलन करने के लिए तैयार रहना होगा और अपना हक अधिकार लेकर रहेंगे.
इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम एकजुट रहें. धड़ों में ना बटे रहें. संघ का कोई भी कार्यक्रम हो हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है. काफी समय से सरायकेला- खरसावां जिला कमेटी का पुनर्गठन नहीं हुआ है. हमें संगठन के दृष्टिकोण से भी संघ को मजबूत रखना पड़ेगा. इसके लिए बहुत जल्द ही सरायकेला जिला कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा. और संगठन का विस्तार किया जाएगा.
साथ ही हर प्रखंड में जहां कमेटी का विस्तार नहीं हुआ है. वहां कमेटी का विस्तार करते हुए संघ को और अधिक सक्रिय बनाना होगा. श्रीमती अनीता बिरुआ ने हेमंत सरकार का आभार जताया. कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया. अब आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बारी है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें हैं कि वे जरूर हमारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारी मांगे पूर्ण करेंगे. श्रीमती बीरूआ ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि सेविका सहायिका की नियमावली बने, सेविका सहायिका को भी पेंशन का लाभ मिले. महंगाई को देखते हुए मानदेय में बढ़ोतरी हो और प्रोन्नति की आरक्षण सीमा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए.
बैठक में सर्वसम्मति से हर्षमती पूर्ति को राजनगर प्रखंड उपाध्यक्ष एवं मीणा देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान सुमित्रा बिरुआ, आकली महतो, संतोषी महतो, रायमुनि महतो, साधना दास, चंपा देवी जानमुन्नी सोरेन, जोबती सावैयां, रंजना प्रधान, फूलो मुर्मू, दीपाली मंडल, भावानी महतो, मीना देवी, स्नेहलता महतो, मनीषा सोरेन, कमलेश्वर महतो और अन्य अभिभावक उपस्थित थे.