राजनगर/ Pitambar Soy राजनगर- जुगसलाई मार्ग पर गेंगेरुली गांव में अज्ञात बाइक के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना बीती देर रात की है. घटना के सम्बन्ध में जानकारी मिली कि गेंगेरूली के दुखीराम महतो (65) रात को सड़क की ओर लघुशंका के लिए निकले थे. इसी दौरान राजनगर से जुगसलाई की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे बुजुर्ग मौके पर लहूलुहान होकर गिर गया.
घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. इस दौरान सड़क पर तङप रहे बुजुर्ग को घरवाले एवं ग्रामीणों ने उठाकर राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां बुजुर्ग को डॉक्टरों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने सुबह शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना करने वाले मोटरसाईकिल सवार राजनगर के कांकी गाँव से पार्टी में शामिल होकर वापस गम्हारिया प्रखंड के डंडईमाछ वापस लौट रहे थे. इधर पुलिस ने बताय कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा.