राजनगर Report By Rasbihari Mandal सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत छेड़ियापहाड़ी तलाब के समीप स्प्लेंडर पर सवार दो युवक रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में आदित्यपुर सालडीह बस्ती निवासी बादल सरदार (19) और राजनगर थाना क्षेत्र के केन्दमुंडी गांव निवासी शिबु गागराई (18) शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सालडीह निवासी बादल सरदार शिबु गागराई के साथ राजनगर बाजार घूमने गया था. वापस लौटने के क्रम में राजनगर- जुगसलाई मार्ग स्थित छेड़ियापहाड़ी के समीप बाइक आनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराया. जिसमे शिबु गागराई का कान कट गया और सर में काफी चोट लगी है. वहीं बादल सरदार के पैर में हल्की चोटें लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को राजनगर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं शिवू गागराई को बेहतर इलाज हेतु एमजीएम रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
