राजनगर (Pitambar Soy) “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत वुधवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के राजनगर एवं कुड़मा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. दोनों ही जगह स्थानीय विधायक व राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिप सदस्य मालती देवगम, जिप सदस्य सुलेखा हांसदा, उपप्रमुख सुमना देवी, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा, सनद आचार्य मौजूद रहे. मंत्री चंपाई सोरेन ने दोनों ही जगह शिविर में लगाए गए स्टोलों का घूम घूम कर निरीक्षण किया. प्रत्येक स्टोलों में लाभुकों को दी जा रही सुविधाओं एवं स्टोलों में पड़ रहे आवेदनों के निष्पदान बारे में जानकारी हासिल की.
इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सत्ता संभालते ही हेमंत ने राज्य की जनता का दर्द महसूस किया और गरीब जनता को उनका हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम ले कर आयी. सरकार इसे एक अभियान के रूप में चला रही है ताकि कोई भी परिवार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे. मंत्री चंपाई ने लोगों से कहा कि यह आपकी सरकार है. यहीं की खनिज सम्पदा पर आपका अधिकार है. खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य होने के बावजूद यहां की जनता को पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों ने सालों तक उनके हक और अधिकार से दूर रखा था. परन्तु जैसे ही सरकार कोरोना से उभरी दो साल में ही हमारी गठबंधन सरकार ने विकास की ऐसी लंबी लकीर खींच दी है. जिसे देख विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है. मंत्री ने पूछा क्या बुजुर्गों को, छात्र छात्राओं को, महिलाओं को, गरीबों को, युवाओं को, बेरोजगारों को उनका हक नहीं मिलना चाहिए. आज राज्य के हर बुजुर्ग, विधवा एवं निराश्रितों को सर्वजन पेंशन से जोड़ा जा रहा है. आवेदन देते ही उनका पेंशन तुरंत स्वीकृत हो रहा है. पहले पेंशन के लिए ब्लॉक का चक्कर लगाते चप्पलें घिस जाया करते थे. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से छात्राओं का भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं. छात्रों का छात्रवृत्ति दुगुना किया. डॉक्टर, इंजिनियर पढ़ाई के लिए आर्थिकी आड़े न आए इसके लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरु किया. बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ सरकार दे रही है. महिलाओं को फूलो झानों योजना के तहत 50 हजार रूपये व्यवसाय के लिए दे रही है. पीएम आवास देने में केंद्र सरकार ने ज़ब सौतेला व्यवहार किया तो हेमंत सोरेन ने तीन कमरा वाला अबुआ आवास योजना शुरु किया. राज्य के आठ लाख गरीबों को अबुआ आवास योजना से जोड़ने का हमने लक्ष्य निर्धारित किया है. सौ यूनिट से कम बिजली खपत करने वालों को बिल नहीं भरना पड़ रहा.
चंपाई ने कहा कि ईचा डैम का स्वरूप बदल कर सिंचाई की ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं.ताकि सालों भर खेत में पानी रहे. जिससे किसान तीन -तीन फ़सल पैदावार कर सामृद्ध बन सकें. हम हर पंचायत में मॉडल स्कूल तैयार कर रहे हैं. अस्पतालों में उच्च स्तरीय चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है. गरीबों को जीवन यापन के लिए जरुरी मूलभूत अवश्यकताएं रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य सुगमता से मिले. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं. कार्यक्रम में डीएसओ झुनू कुमार, बीडीओ डांगूर कोड़ा, सीओ हरीश चंद्र मुंडा, बीपीओ मनोज तियु, गुरुप्रसाद महतो, मिथुन कुम्भकार, राजनगर पंचायत की मुखिया राजो टुडू, पीस मेंबर मानसरंजन दाश, रवि महतो, कुड़मा पंचायत की मुखिया पानो मुर्मू, पीस मेंबर मुनीराम, पूर्व मुखिया सुरय मुर्मू, हेमब्रम, सोमनाथ गोप, राकेश सतपथी, समुराम टुडू सहित उपस्थित थे.
शिविर में आने वाले सभी जरूरतमंदो का आवेदन अवश्य लें: उपायुक्त
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी कि शिविर में फरियाद लेकर आने वाले हर लाभुक का आवेदन अवश्य लें. यदि किसी का एक-आध डोक्यामेंट(कागजात ) छूट जाए तो इस वजह से उनका आवेदन न लौटाने का काम न करें. बल्कि लाभुक से उनका मोबइल नंबर ले लें. ताकि दूरभाष पर उनसे जो भी कागजात कमी रह गई. उसे संलग्न करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का काम करें. सरकार का उद्देश्य कोई भी जरूरतमंद योजनाओं से वँचित न रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur