खरसावां/ Ajay Kumar चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसे और ट्रेनों से कटकर मौतों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को राजखरसावां के तिरूलडीह रेलवे फाटक के समीप ट्रेन से कटकर एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई. इधर सूचना मिलते ही आमदा ओपी पुलिस व राजखरसावां रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान करने में जुट गई. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई.

विज्ञापन
इसके बाद आमदा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने तिरूलडीह रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवती का शव कटा हुआ देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना ओपी पुलिस को दी.

विज्ञापन