खरसावां: गुरुवार को
राजखरसावां- पांड्राशाली रेलवे लाईन अंतर्गत आसनतलिया- खमारडीह गांव के बीच डाउन लाइन में एक मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई. इस दौरान मालगाडी लगभग आठ सौ मीटर तक घिसटतत रहा जिसके कारण रेलवे ट्रैक कई जगह टूट गया.
वही स्प्रिंग और अन्य कई पार्ट- पुर्जे क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण राजखरसावां- पांड्राशाली रेल मार्ग के डाउन लाइन साढे पांच घंटा तक प्रभावित रहा. मिली जानकारी के अनुसार पारादीप से एक बीसीएन मालवाहक ट्रेन दुर्गापुर जा रही थी. गुरूवार की सुबह 8.10 बजे डांगवापोसी रेलवे स्टेशन से मालवाहक ट्रेन चाईबासा, पांड्राशाली रेल मार्ग से होते हुए राजखरसावां आ रही थी. इसी क्रम में राजखरसावां- पांड्राशाली रेलवे लाईन के खमारडीह गांव के बीच इंजन (बीसीएनएएम-1 300793-03559) की पहली बोगी के आगे का चार पहिया डाउनलाइन के रेलवे पोल संख्या 294/32 के समीप बेपटरी होकर नीचे गिर गया.
जहां से घिसटते हुए ट्रेन पोल संख्या 294/12 तक पहुंचा. उसके बाद इंजन के पीछे लगे मालवाहक की बोगी बेपटरी हो गई. लगभग आठ सौ मीटर तक मालवाहक की बोगी बेपटरी होकर घिसटता रहा. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर के सिनियर डीएसओ आलोक कुमार, एओएस एच के बालमुचू, राजखरसावां स्टेशन मास्टर राकेश पाडिया सहित अन्य रेलकर्मी वहां पहुंचे. साथ ही पदाधिकारी और रेलकर्मी व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद में जुटे.
लगभग साढे पांच घटों की मशक्कत के बाद एआरटी टीम और स्थानीय रेल कर्मियों की मदद से रेल ट्रैक को दुरुस्त कर मालवाहक ट्रेन को पटरी पर लाया गया. बेपटरी हुई मालगाड़ी के चक्का को साथ दोपहर 1.30 बजे रवाना किया गया. मालगाड़ी की बोगी बेपटरी होने एवं काफी दूर तक घिसीटने से जगह- जगह रेलवे ट्रैक टूट गया है. सिमेंट सिल्पर सहित स्प्रिंग और अन्य कई पार्ट-पुर्जे क्षतिग्रस्त हो गया है. मालगाडी के बेपटरी होने के बाद बडबिल- टाटा पैसेंजर को उपलाइन से निकाला गया.