JAMSHEDPUR RAJAN प्रधानमंत्री की पहल पर गोड्डा से टाटानगर के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन शीघ्र पटरी पर दौड़ेगी. ट्रेन को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चलाने की तैयारी चल रही है. इस बाबत गोड्डा के सांसद निशीकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए इसे प्रधानमंत्री के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का एक उदाहरण बताया है.
मिली जानकारी के अनुसार नई ट्रेन टाटानगर से सोमवार को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट में चलकर मंगलवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट में गोड्डा पहुंचेगी. मंगलवार को गोड्डा से 12 बजकर 40 मिनट में चलकर टाटा बुधवार को सुबह 6 बजकर 45 मिनट में पहुंचेगी.
विज्ञापन
इन रूटों से होकर गुजरेगी ट्रेन
ट्रेन पौडेयाहाट, हंसडीहा, मंदार हिल, बाराहाट, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, कियुल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताडा, विद्यासागर, चितरंजन, धनबाद, बोकारो व मुरी स्टेशनों पर भी रुकेगी.
बता दें कि इससे यात्रियों की लंबी मांग जहां पूरी होगी. वहीं, झारखंड के सुदूर जिलों और बिहार के हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. वैसे जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो लगातार टाटा- भागलपुर ट्रेन की मांग कर रहे थे. अंततः जमशेदपुर वासियों की मांग पूरी होनेवाली है. इसको लेकर जमशेदपुर में रहनेवाले अंग प्रदेश के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
Exploring world
विज्ञापन