जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और राज्य के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जमकर भड़ास निकाली है. आपको बता दें, कि जमशेदपुर महानगर भाजपा ने विधायक सरयू राय पर खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते आहार पत्रिका के प्रकाशन मुद्रण और वितरण में सरकारी धनराशि का गबन करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर भाजपाइयों द्वारा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा गया है. जिसमें पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की गई है. उधर खुद पर लगे आरोप पर सरयू राय ने भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा, कि भाजपा अपने शीर्ष नेताओं की एक कमेटी बनाकर इस मामले की जांच करा लें. गृह मंत्री अमित शाह से जांच करा ले, या उनसे कह कर सीबीआई जांच करा ले पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और वर्तमान खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से भी इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया, कि पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास घोटालों से घिर चुके हैं, और अब वे जेल के दरवाजे पर खड़े हैं कभी भी वे जेल जा सकते हैं. ऐसे में जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष जो खुद अवैध मकान में रह रहे हैं उनके द्वारा मुझ पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग उठाई गई है. वैसे श्री राय ने रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा कि उनके खिलाफ जांच की मांग करने वालों में रघुवर दास के दाएं बाएं वाले लोग ही राज्यपाल को ज्ञापन देने गए थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश से सामूहिक या एक-एक कर जांच कराए जाने की मांग की है, ताकि पूरा मामला सामने आ सके. वैसे सरयू राय ने इशारों- इशारों में गुंजन यादव को भी घेरा है और उन्हें होनहार पिता का होनहार पुत्र बताया. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि सरयू राय के पलटवार पर बीजेपी क्या स्टैंड लेती है. क्या गुंजन यादव के मांग पर राज्यपाल गंभीरता दिखाती है. क्या राज्य सरकार सीबीआई जांच के लिए अनुमोदित करती है. वैसे सरयू राय राजनीति के वो दिग्गज माने जाते हैं जिन्हें भाजपा के शीर्षस्थ नेता हल्के में लेने की गुस्ताखी नहीं करेंगे.
Exploring world