पिछले दिनों जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन पर हुए सड़क हादसे में घायल 10 वर्षीय बच्चे की शनिवार को टीएमएच में मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एकबार फिर से आरोपी की पहचान और मृतक के अश्रितों को मुआवजे की की मांग को मरीन ड्राईव जाम कर दिया.
वहीं मरीन ड्राईव पर जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी- लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोग सड़क पर टायर जलाकर विरोध कर रहे हैं. उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही जिले के तीन- चार थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच जाम हटाने की कवायद में जुटे हुए हैं.
फिलहाल लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूरा ईलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हालांकि आक्रोशित लोग बगैर मुआवजा और आरोपी भाजपा का झंडा लगे स्कॉर्पियो चालक की पहचान सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व भाजपा के वीवीआईपी कार्केट में शामिल भाजपा का झंडा लगे एक काले रंग के स्कॉर्पियो से कुचलकर दल वर्षीय मासूम आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आनंद ने शनिवार को दम तोड़ दिया. जिसके बाद से लोग अक्रेशित हैं.
वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस वीवीआइपी कारकेट में शामिल भाजपा नेता को बचाना चाह रही है. लोगों ने पूछा, कि क्या शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं ? आखिर वीवीआइपी कारकेट का फुटेज कहीं तो होगा, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस वीवीआइपी नेता के कारकेट में काले रंग का स्कॉर्पियो शामिल था जिसमे भाजपा का झंडा लगा था. वहीं इस मामले में अब तक स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता की खामोशी भी लोगों को चुभ रही है. लोगों ने बताया, कि इस मामले में अब तक मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहल नहीं की है. जिससे साफ जाहिर होता है कि मंत्री इस घटना को लेकर गंभीर नहीं है. वही लोगों ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के खामोशी पर भी सवाल उठाया है.
Exploring world